जैसा कि आप सभी को पता है कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिस जारी कर 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है। यानी अब बाज़ार में 2000 के नोट चलना बंद हो गए हैं। हालांकि जिसके पास 2000 के नोट मौजूद हैं, उनको आरबीआई ने राहत भी दी है। आरबीआई ने ऐसे लोगों को कुछ समय का वक्त दिया है, जिसमें वह अपने 2000 के नोटों को बदल सकते हैं।
आपको बता दें कि आरबीआई ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से इन नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज से बैंकों ने भी अपनी तैयारी पूरी करली है। इस बीच आरबीआई ने बैंकों कई बातों का ख़्याल भी रखने को कहा है। साल 2016 में हुई नोटबंदी हो देखा जाए तो जब आरबीआई ने ये आदेश जारी किया था तो देश में काफी हंगामा हुआ था और साथ ही बैंकों के आगे लंबी लंबी लाइन भी लग गई थीं।
लेकिन इस बार आरबीआई ने बैंकों को पहले से ही पूरी तैयारी करने का आदेश दिया है। आरबीआई का कहना है कि किसी भी बैंक के आगे लंबी लंबी कतार नहीं लगनी चाहिए। इसके साथ ही लोगों के लिए पानी और खड़े रहने के लिए छांव का भी इंतजाम होना चाहिए। इसके साथ ही आरबीआई ने एक बात और साफ की है। आरबीआई का कहना है कि अगर नोट बदलने के इस प्रक्रिया के बीच किसी ने फर्जी नोट बदलने की कोशिश की और वह पकड़ा गया तो उसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरबीआई का कहना है कि कई लोग होते हैं जो ऐसे मौके का खूब फायदा उठाते हैं और मार्केट में फर्जी नोटों का परिचालन शुरू कर देते हैं। अगर नोट बदलते वक्त किसी के पास फर्जी नोट पाया गया तो उस पर फेक करेंसी की मुहर लगा दी जाएगी और नोटों की बदली नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति के पास पांच से ज्यादा फेक करेंसी पाई गई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।