Fri. Apr 19th, 2024
1977 Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव1977 Lok Sabha Election

देश के छठे लोकसभा चुनाव (1977 Lok Sabha Election) 542 लोकसभा सीटों के लिए हुए. 1977 में हुए इस चुनाव का मुख्य बिंदु आपातकाल रहा. राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा कर दी और ये आपातकाल हर 6 महीने के बाद बढ़ाया जाता रहा.  चुनाव भी आपातकाल पीरियड के दौरान ही हुआ.

आपातकाल के दौरान विपक्षी नेताओं को बड़े स्तर पर जेल भेजा गया था जिसकी वजह से विपक्ष के प्रति जनता में गहरी सहानुभूति पैदा हो गई. जनता जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में विपक्ष के साथ खड़ी दिखी. ये जेपी ही थे कि जिनकी वजह से ‘जनता पार्टी’ के बैनर तले कई बड़े दल आ गए. इसके सेक्युलर, समाजवादी और दक्षिणपंथी पार्टियाँ थीं. इंदिरा गांधी सरकार के आपातकाल के फ़ैसले को जनता ने भी बिलकुल एक्सेप्ट नहीं किया था, इस वजह से कांग्रेस विरोधी दलों में तमाम मतभेद होने के बाद भी वो एक मुद्दे पर एकजुट हो गए कि किसी भी तरह से ये सरकार हटानी है. Lok Sabha Zusammensetzung 1977.svg

ऐसा माना जाता है कि चुनाव से पहले जब इंदिरा गांधी ने अपने क़रीबियों से पूछा कि चुनाव में उनकी पार्टी की स्थिति कैसी है तो उन्हें कहा गया कि कांग्रेस की भारी जीत निश्चित है. जनता पार्टी ने रजिस्ट्रेशन न हो पाने की वजह से भारतीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा.  जनता पार्टी में चार बड़ी विपक्षी पार्टियाँ मर्ज हुईं थीं- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (ओ), भारतीय जनसंघ, भारतीय लोकदल, और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी.

इस चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार हुई. आलम ये था कि राय बरेली से इंदिरा ख़ुद चुनाव हार गईं वहीं उनके बेटे संजय गांधी भी अमेठी से अपना चुनाव हार गए. ‘पूर्ण क्रांति’ के नारे ने जनता पार्टी को ज़बरदस्त समर्थन दिया, वहीं इंदिरा को आपातकाल ने तो नुक़सान पहुँचाया ही, साथ ही जबरन फैमिली प्लानिंग के आरोपों ने भी कांग्रेस सरकार को जनता का दुश्मन बना दिया. चुनाव से ठीक पहले बाबू जगजीवन राम और हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी. इस सबका नुक़सान कांग्रेस को हुआ. 1977 Lok Sabha Election
भारतीय लोकदल के 295 सीटें मिलीं और पहली बार देश में ग़ैर-कांग्रेस सरकार का निर्माण हुआ. पार्टी के नेता मोरारजी देसाई को प्रधानमंत्री चुना गया. 81 वर्ष की आयु में मोरारजी देश के सबसे अधिक उम्र वाले प्रधानमंत्री चुने गए.

1977 Sixth Lok Sabha Election Result
Sr No Party Seats
1 BLD
Bharatiya Lok Dal (भारतीय लोक दल) [जनता पार्टी गुट]
295
2 INC
Indian National Congress (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
154
3 CPM
Communist Party Of India (marxist) [सीपीआई-एम]
22
4 ADK
All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK)
18
5 IND
Independents (निर्दलीय)
9
6 SAD
Shiromani Akali Dal (शिरोमणि अकाली दल)
9
7 CPI
Communist Party Of India (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया)
7
8 PWP
Peasants & Workers Party (पीजेन्ट्स एंड वर्कर्स पार्टी)
5
9 RSP
Revolutionary Socialist Party(रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी)
4
10 NCO
Indian National Congress (org) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (ओर्ग)
3
11 FBL
All India Forward Bloc (फॉरवर्ड ब्लॉक)
3
12 DMK
Dravida Munnetra Kazhagam (DMK)
2
13 KEC
Kerala Congress (केरल कांग्रेस)
2
14 JKN
Jammu & Kashmir National Conference (JKNC)
2
15 RPK
Republician Party Of India (khobragade)
2
16 MUL
Muslim League (मुस्लिम लीग)
2
17 MAG
Maharashtrawadi Gomantak
1
18 JKP
All India Jharkhand Party
1
19 UDF
United Democratic Front
1
Total + 2 Nominated Anglo Indians 542+2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *