नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. हालाँकि एग्जिट पोल कितने सही होंगे ये तो नतीजे वाले दिन ही पता लगेगा. अधिकतर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत होती दिख रही है. कई एग्जिट पोल में तो आम आदमी पार्टी सूपड़ा साफ़ करती दिख रही है. कुछ एग्जिट पोल में तो आम आदमी पार्टी को 70 में से 60 से भी अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ सकता है.
सबसे दिलचस्प ये है कि जिन मीडिया हाउस को भाजपा समर्थक माना जाता है वो भी आम आदमी पार्टी को ही जीता हुआ बता रहे हैं. ज़ी न्यूज़ के महा एग्जिट पोल के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी की 55 सीटें आ सकती हैं, भाजपा को 14 सीटें आ सकती हैं और कांग्रेस को भी एक सीट मिलने की संभावना है. वहीँ इन रूझानों से भाजपा नेता ख़ुश तो नहीं दिख रहे हैं.
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सारे एग्जिट फ़ेल हो जाएँगे. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को नतीजे बीजेपी के ही पक्ष में आएंगे और पार्टी कम से कम 48 सीटें जीतेगी. वहीं दूसरी तरफ AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि काम के नाम पर वोट पड़ता है और अंतिम नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान का पहला ऐसा चुनाव है जहां पर काम के नाम पर वोट पड़े हैं. हमने चुनाव में सांप्रदा’यिक रंग नहीं दिया.
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को आ’तंकवादी और रावण कहा. अरविंद केजरीवाल की खांसी का मज़ाक़ उ’ड़ाया और उनकी बी’मारी को लेकर बातें कहीं. हनुमान जी के दर्शन करने को लेकर अशुद्ध होने संबंधी बयानबाजी की. इन सारे बयानों ने चुनाव में नफरत फैलाने का काम किया.
इण्डिया टुडे ने अपना सर्वे जारी किया है जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 2 से 11 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस को कोई भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.इंडिया टुडे-माय एक्सिस के पोल के मुताबिक़ अगर नतीजे आते हैं तो भाजपा के लिए बहुत कुछ सोचने के लिए होगा.