य’मन में चल रहे गृह यु’द्ध में हौथी विद्रो’हियों ने दा’वा किया है कि उन्होंने सऊदी अरब पर बड़ा हम’ला किया है जिसके बाद सऊदी नेतृत्व वाली से;ना की एक टुक’ड़ी ने आत्म-स’मर्पण कर दिया है। दा’वा किया गया है कि इस हम’ले में सऊदी अरब को जा’न और मा’ल दोनों की भारी क्ष’ति पहुँची है। बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हौथी प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के नज़’रान शहर के क़रीब सऊदी अरब की तीन ब्रिगे’ड ने आत्म-स’मर्पण कर दिया।
प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि पक’ड़े गए विरो’धी सै’निकों की संख्या हज़ारों में है। बयान में कहा गया है कि इस हम’ले में सऊदी अरब गठबं’धन के सैनि’कों की बड़ी मात्रा में जा’न गई है और हथि’यारों की भी हा’नि हुई है। हौथी विद्रो’हियों के प्रवक्ता कर्न’ल या’हिया स’रिया ने कहा कि जब से य’मन में संघ’र्ष शुरू हुआ है तब से ही सबसे बड़ी का’र्यवाई है।

कर्नल या’हिया सा’रिया ने बताया कि सऊदी सेना ने आत्म स’मर्पण कर दिया. उन्होंने दा’वा किया कि उन्हें ‘बड़े पैमाने पर जनहा’नि और यु’द्ध में इस्तेमाल होने वाले हथि’यारों और मशी’नों का नुक’सान उठाना पड़ा है.’ उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को पक’ड़ा गया है, उनकी रविवार को हूती नि’यंत्रण वाले अल मसी’राह टीवी नेटवर्क पर परे’ड कराई जाएगी.
हौथी विद्रो’हियों ने इसके पहले सऊदी अरब के दो तेल संयं’त्रों पर हम’ला करने का दा’वा किया था लेकिन सऊदी अरब और अमरीका ने उसके दा’वे को ख़ा’रिज करते हुए कहा कि ये हम’ला ईरा’न ने कराया था। इसे विश्व स्तर पर तेल मा’र्केट प्रभावित हुई थी. ई’रान ने इस आरो’प का खं’डन किया है कि हम’ला उसने कराया है। आपको बता दें कि हौथी विद्रो’हियों का य’मन के उत्तरी हि’स्से पर क़’ब्ज़ा है, सऊदी अरब य’मन में हौथी विद्रो’हियों के ख़िला’फ़ और वहाँ की आधिकारिक सर’कार के सम’र्थन में है। हौथी विद्रो’हियों को ईरान का सम’र्थन प्राप्त है।