तेहरान/वाशिंगटन डीसी: अमरीका और ईरान के बीच संबंधों में खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईरान और अमरीका के रिश्ते तभी से ख़राब हैं जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यभार संभाला है. उन्होंने ईरान के साथ नुक्लेअर डील से हाथ खींच लिए जिसके बाद अमरीका की आलोचना तो काफ़ी हुई लेकिन इससे ट्रम्प को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा. ईरान ने भी इस मुद्दे को बार-बार उठाया.
अब ख़बर है कि अमरीका ने ईरान के संचार मंत्री मुहम्मद जवाद ज़हरूमी पर प्रतिबन्ध लगा दिए हैं. ईरान में असल में कुछ समय से प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शन का कारण तेल की बढ़ती क़ीमतों को माना जा रहा है, हालाँकि ईरानी सरकार इसमें साज़िश भी देखती है. इसी के चलते ईरान ने अपने देश में इन्टरनेट पर पाबंदी लगा दी थी. माना जा रहा था कि ये इसलिए किया गया है ताकि प्रोटेस्ट करने वाले लोगों तक समाचार आ जा न पाए.
इसी के चलते अमरीका ने ईरानी संचार मंत्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. अमरीका के वित्त मंत्रालय ने ईरान में पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर हिं’सक प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. वित्त मंत्रालय के सचिव स्टीवन न्यूचिन ने एक बयान में कहा, “हम करोड़ों ईरानियों को पूरी दुनिया और एक-दूसरे से जोड़ने वाले लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप समेत इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाने के लिये ईरान के मंत्री पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।” ऐसा माना जा रहा है कि ईरान भी जल्द ही इसी तरह की प्रतिक्रिया देगा. जानकार मानते हैं कि इस फ़ैसले के बाद अमरीका और ईरान के सम्बन्ध और बिगड़ेंगे.