मुम्बई: महाराष्ट्र भारत के उन राज्यों में से है जहाँ कोरोना वाय’रस का बड़ा प्रकोप है. अब महाराष्ट्र के एक मंत्री को भी कोरोना वायर’स का संक्र’मण हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के आवास मंत्री जीतेंद्र आव्हाड की तबीअत अचानक ख़’राब हो गई.उन्हें बीती रात साँस लेने में तकलीफ़ हो रही थी, इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में दाख़िल कराया गया था. आपको बता दें कि वो 13 अप्रैल से आइसोलेशन में रह रहे हैं.
जीतेंद्र के साथ काम करने वाले सुरक्षा गार्ड दल के भी कुछ लोगों को कोरोना का संक्रम’ण है. उनके स्टाफ़ के 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जब उनके स्टाफ़ की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी तभी से उनको आइसोलेशन में रखा गया था. आव्हाड ठाणे ज़िले के कालवा-मुम्बरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में समाज सेवा का काम लगातार किया है. उनके क्षेत्र COVID-19 के मामले सामने आये हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 5,652 मामले सामने आ चुके हैं, 269 लोगों की मौ’त इस वाय’रस की वजह से हो गई है. अब तक भारत में 21,700 लोग कोरोना पॉज़िटिव ओपाये गए हैं जिनमें से 4325 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश भर में इस वायर’स ने 686 लोगों की जान ले ली है. दुनिया भर में अब तक कोरोना संक्र’मण के 26 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
पूरी दुनिया में इस वायर’स ने 1,85,494 लोगों की जान ले ली है. आपको बता दें कि इस वा’यरस से लड़ने के लिए देशों ने अपने यहाँ लॉक डाउन किया हुआ है. कोरोना वा’यरस से बचने के लिए सैनीटाइज़र का इस्तेमाल करें और मास्क पहनें.