माही गिल जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत हवाएँ फ़िल्म से की, लेकिन उन्हें पहचान मिली फ़िल्म देव-डी फ़िल्म से। कई छोटे बड़े किरदारों के ज़रिए अपना मुक़ाम हासिल करने की राह पर चल पड़ी थीं उन्हें पहचान मिली फ़िल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर से..अपने बोल्ड और दमदार किरदारों से जानी जाने वाली माही ने हाल ही में दिया है एक बहुत ही चौंकाने वाला स्टेटमेंट।
जी हाँ माही ने सालों बाद अपने एक बड़े राज़ से पर्दा उठाया है। माही ने बताया कि उनकी ढाई साल की बेटी है और वो सेरोग़ेसी से नहीं बल्कि माही की अपनी संतान हैं। माही ने बताया कि फ़िल्मों में आने से पहले उनकी शादी हो चुकी थी लेकिन वो शादी इतनी बुरी रही कि किसी तरह माही उससे बाहर निकल कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में जुट गयी। पहले तो माही अंदर से इतनी टूट चुकी थीं कि वो किसी भी नए रिलेशन में नहीं आना चाहती थीं।

लेकिन एक यात्रा के दौरान उनकी मुलाक़ात एक ऐसे अजनबी से हुई जिससे मिलकर माही को लगा कि वो उनके लिए सही इंसान है। माही इस सीक्रेट बॉयफ़्रेंड का नाम और पहचान तो अभी नहीं बताना चाहती हैं क्योंकि उनका कहना है कि वो लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं। कश्मीर से सम्बंधित उनके इस दोस्त का काम गोवा में है और माही उनके साथ क़रीब 10 साल से रिलेशन में हैं। माही की बेटी वरॉनिका उनके बॉयफ़्रेंड और उनकी बेटी है।
माही ने बताया कि उन्होंने अपनी फ़िल्मों से बीच में ब्रेक लिया था और इसी दौरान उनकी बेटी वरॉनिका दुनिया में आयी। बाद में जब वो फ़िल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ने में बिज़ी थीं उन्होंने अपनी बेटी को अपना वक़्त दिया और साथ में ही फ़िटनेस पर भी ध्यान दिया। माही आगे कहती हैं कि उनकी बेटी उनकी दुनिया है लेकिन वो दुनिया की नज़रों से अपनी बेटी को छुपाकर ही रखती आयी हैं उन्होंने अपनी बेटी की एक भी फ़ोटो तक कभी शेयर नहीं की थी।

लेकिन इस राज़ से पर्दा उठाने के अगले ही दिन माही ने अपनी बेटी वरॉनिका की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की। माही का कहना है कि वो और उनका बॉयफ़्रेंड जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। लेकिन ये शादी किसी सामाजिक बंधन के लिए नहीं कर रहे बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यक़ीन है कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। माही गिल इन दिनों एक वेब सिरीज़ अपहरण में नज़र आ रही हैं और उनकी कुछ फ़िल्में शूट स्टेज पर हैं जिनमें दबंग 3 का नाम भी शामिल है।