क्रेमलिन, मास्को: कोरोना वायरस ने दुनिया के उन देशों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है जिन्हें आधुनिक मानकों पर विकसित कहा जाता है. इन देशों में भी स्वास्थ सेवायें टू’टती हुई नज़र आयी हैं. अमरीका जैसे देश में कोरोना वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों को सं’क्रमित किया है. चीन के वुहान से निकलकर ये वायर’स इंसानों के ज़रिये यूरोप, पश्चिम एशिया, अमरीका और फिर बाक़ी एशिया तक पहुँचा. अब इस वाय’रस ने अफ़्रीका में भी असर दिखाना शुरू किया है.
रूस से ख़बर है कि अब इस वा’यरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है जबकि म’रने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो चुकी है. देश के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी इस वायरस से संक्रमित हैं. इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री चुने गए मिखाइल का गुरुवार के रोज़ कोरोना का टेस्ट हुआ था जिसमें वो पॉज़िटिव पाए गए. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीवी सन्देश के ज़रिए ये जानकारी देश को दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया की फ़िलहाल वो प्रधानमंत्री पद से हट रहे हैं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि मिखाइल ने सलाह दी कि कार्यकारी प्रधानमंत्री आंद्रे बबेलुसोव को बनाया जाए जिसको मान लिया गया है. मिखाइल को अस्पताल में दाख़िल किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. इसके पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है. जब उनकी सेहत बिगड़ी थी तो उन्हें ICU में दाख़िल किया गया था लेकिन बाद में वो पूरी तरह स्वस्थ हो गए और अब वो काम पर लौट आये हैं.