नई दिल्ली: उनाव रे’प पीड़िता द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवा’ई होगी. इस बीच ‘ने मामले में बड़ा फ़ैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि वो इस बारे में सोच रही है कि इस केस को उत्तर प्रदेश के बाहर ट्रान्सफर किया जाए. इसके अलावा अ’दालत ने सीबीआई के ज़िम्मेदार अधिकारी को तल’ब किया. उनाव रे’प का’ण्ड के बाद जिस तरह से घ’टनाक्रम घटे हैं उससे ये मामला और गं’भीर हो गया है.
कोर्ट ने आज दोपहर 12 बजे तक केस की स्टेटस रिपोर्ट सीबीआइ से मांगी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में काफ़ी गं’भीर है. बला’त्कार पी’ड़ित लड़की इस समय लखनऊ के अस्पताल में जीवन और मौत का सं’घर्ष कर रही है. कुछ दिन पहले उसकी कार को एक ट्र’क ने टक्क’र मार दी. इस घ’टना में पी’ड़ित के दो रिश्तेदारों की मौ’त हो गई जबकि पी’ड़िता और उनके वकील की हालत गं’भीर है और इनका इलाज लखनऊ में चल रहा है.
इस घ’टना के बाद भाजपा सरकार आ’लोचना के घेरे में है. मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर भारतीय जनता पार्टी का वि’धायक है. भाजपा ने सेंग’र को निलं’बित कर दिया है. उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता और उसके परिवार की ओर से मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट में पत्र भेज कर अभियुक्तों द्वारा ध’मकी की शि’कायत की गई थी. उसके बाद इस तरह की दुर्घ’टना हुई है जिसके बारे में कई जानकार मानते हैं कि ये प्लानिंग के साथ की गई ह’त्या की कोशिश है.
15 जुलाई के लेटर में उन्नाव रे’प पी’ड़िता के वकील महेंद्र सिंह ने उन्नाव के डीएम को लिखा था कि उन्हें ह’थियार का लाइसेंस दिया जाए क्यूंकि मुझे ऐसा ड’र है कि मेरा म’र्डर हो सकता है. आपको बता दें कि सोलिसिटर जनरल टी मेहता ने CJI को बताया कि उन्होंने सीबीआई के डायरेक्टर और अधिकारियों से बात की और वो कह रहे हैं कि ये उनके लिए मु’मकिन नहीं होगा कि वो आज 12 बजे तक दिल्ली पहुँच जाएँ. CJI से उन्होंने माँग की कि कार्यवाई कल की जाए इस पर CJI ने सुनवाई टा’लने से इन’कार कर दिया.