हाल ही में अर्जुन पटि’याला फ़िल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रही सनी लियो’नी ने जब फ़िल्म के एक सीन में अपना नम्बर बताया तो उस नम्बर पर फ़ोन करने की होड़ मच गयी। फ़िल्म के निर्माता ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि इनकी एक ग़ल’ती से किसी को इतनी परे’शानी होगी दरअसल जो नम्बर सनी ने फ़िल्म में अपना बताया वो नम्बर दिल्ली के रहने वाले पुनीत अग्रवाल का नम्बर था। जैसे ही फ़िल्म रीलीज हुई कि पुनीत को फ़ोन कॉल्ज़ आने शुरू हो गए।
इतना ही नहीं कॉल करने वाले जब पुनीत से सनी को बुलाने की डि;मांड करते और पुनीत उन्हें बताते कि ये सनी का नहीं बल्कि उनका नम्बर है तो कॉल पर ही लोग पुनीत को अ’जीब बातें कहने लगते, यहाँ तक कि लोग पुनीत को गा’लियाँ भी देते रहे। इस बात से परे’शान होकर पुनीत ने इसकी शि’कायत पु’लिस के पास कर दी। वो फ़िल्म निर्माता पर के’स करने की बात भी कह रहे हैं।
वहीं जब एक इंटर्व्यू के दौरान सनी को इस बात की ख़’बर दी गयी तो उन्हें इस बात पर हँसी आ गयी। उन्होंने पुनीत से मा,फ़ी माँगी और कहा कि उनका ऐसा कोई इ’रादा नहीं था कि उनकी वजह से कोई परे’शान हो। साथ ही सनी ने चुट’की लेते हुए कहा कि पुनीत को काफ़ी इंट’रेस्टिंग कॉल्ज़ आए होंगे। सनी को जिस बात पर हँसी आ रही है उसी बात ने पुनीत को कितना परे’शान किया ये तो पुनीत ही जानते हैं।

अर्जुन पटि’याला फ़िल्म हाल ही में रीलीज हुई है इस फ़िल्म में कृति सेनन के साथ दिलजीत दुशांज और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आए। हीरोपंती फ़िल्म से करियर की शुरुआत करने वाली कृति सेनन बरेली की बर्फ़ी, लुकाछिपी जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उनकी आने वाली फ़िल्मों में पानीपत और हाउसफ़ुल 4 का नाम शामिल है।