लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत का पंजाब एक ऐसा राज्य था जहां कांग्रेस ने शानदार सफलता अर्जित की थी. इसके बाद भी पंजाब कांग्रेस में मतभेद की स्थिति बनी हुई है. लम्बे समय से ऐसा माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के दो गुट पार्टी के अंदर बन चुके हैं. बताया जा रहा है कि पंजाब में लोकसभा चुनाव में शानदार जीत का सहरा भी अमरिंदर के ही सर बंधा है. इस कारण नवजोत थोड़ा बैकफुट पर ज़रूर हैं.
सिद्धू लेकिन हर चीज़ को नाप-तोल कर देख रहे हैं. वहीँ अब एक ऐसी ख़बर आ रही है जिसने कांग्रेस को परेशान कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू की नाराज़गी का फ़ायदा उठाकर अब कई पार्टियाँ सिद्धू को आपनी पार्टी में आने का न्योता दे रही हैं. आम आदमी पार्टी ने सिद्धू को न्योता दिया है कि वो उसमें शामिल हो जाएँ. आम आदमी पार्टी पंजाब में विपक्ष की भूमिका में है और विधानसभा में मुख्य विपक्ष है.
सिद्धू की नाराज़गी तब बढ़ गई जब उनके विभाग में फेरबदल कर दिया है. अब तक सिद्धू इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. शनिवार को लुधियाना पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया. उन्होंने कहा कि सिद्धू को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
हरपाल चीमा ने कहा कि ईमानदार लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाज़े हमेशा खुले हैं. हरपाल सिंह चीमा लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन करने लुधियाना पहुंचे थे. सिद्धू को इसके पहले भी लोक इन्साफ़ पार्टी औr पीडीए ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. सिद्धू ने लेकिन अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है.