इस्लामाबाद: पाकिस्तान का सियासी ड्रामा आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँचता दिखा. PML-N के नेता शहबाज़ शरीफ़ देश के प्रधानमंत्री चुने गए, उन्हें 174 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ. प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 172 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत थी. शाहबाज़ को PPP और अन्य दलों का समर्थन प्राप्त है. शहबाज़ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं. शहबाज़ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई हैं.
दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के सांसदों ने इस्तीफ़ा देने की बात कही. तहरीक ए इंसाफ़ के नेता पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वो “चोरों” के साथ नहीं बैठ सकते. उनकी पार्टी का दावा है कि उनकी सरकार गिराने के लिए अमरीका ने साज़िश रची है. हालाँकि उनके इस दावे को उनकी विरोधी पार्टियों ने निराधार बताया और इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी इस मामले को बिना सुबूत वाला मामला करार दिया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव को हारा हो. इमरान ख़ान की अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने जगह जगह जुलूस निकाले और नई सरकार का विरोध किया.