मक्का/मदीना: सऊदी अरब की सरकार ने ह’ज यात्रियों की सुवि’धा के लिए इस बार कुछ और भी किया है. हम जानते हैं कि हर साल सऊदी सरकार कुछ स्पेशल इंतज़ाम करती है लेकिन इस बार सऊदी सरकार ने जो किया है वो हम आपको बताने जा रहे हैं. सऊदी सरकार ने ह’ज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मोबाइल एप्लीकेशन बनाई हैं. इन एप्लीकेशन में उन सभी बातों को बताया गया है जो कि ज़रूरी हैं.
इन एप्लीकेशन के ज़रिए पवित्र जगहों तक पहुँचने की जानकारी, आपातकालीन सर्विस सेंटर, करेंसी एक्सचेंज, रेस्टोरेंट्स, और रहने के स्थान की जानकारी मिल सकेगी. इन एप्लीकेशन को कई भाषाओं में बनाया गया है. अभी ये 9 भाषाओं में अवेलेबल है. इन भाषाओं में उर्दू, अंग्रेज़ी और फ़्रांसिसी भाषा भी शामिल है. मनासिकाना एप को ह’ज और उमराह मंत्रालय ने लांच किया है. इसमें भौगोलिक जानकारियाँ भी मौजूद हैं. मक्का, मदीना और दूसरे शहरों तक पहुँचने के लिए इसमें जानकारी है.
इस एप में पवित्र स्थानों के बारे में जानकारी तो है ही, साथ ही मस्जिदों के बारे में भी जानकारी है. इसके अतिरिक्त बहुत छोटी से छोटी ज़रूरतों का ध्यान इसमें रखा गया है. इसमें टॉयलेट्स की जानकारी भी दी गई है. इसके अतिरिक्त एक गाइड भी है जिसके ज़रिए ये बताया गया है कि हज यात्रियों को कैसे हज परफॉर्म करना है. इस एप्लीकेशन को 10 हज़ार से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. हज के अरकान की जानकारी भी इसमें दी गई है. इसमें ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी भी है.