रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने कुछ रोज़ पहले कोड़े मारने की स’ज़ा ख़’त्म कर दी थी और अब देश ने एक और बड़ा फ़ैस’ला लिया है. सऊदी अरब के शाह सलमान ने नाबालिग़ व्यक्तियों के लिए मौ’त की स’ज़ा को ख़’त्म करने का आदेश दे दिया है. सऊदी शीर्ष अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में देश में कई तरह के सामाजिक सुधार हुए हैं, ये उसी ओर एक और क़दम माना जा रहा है.
कुछ जानकार मानते हैं कि सऊदी सरकार को इसकी पूरी उम्मीद थी कि जब ये स’ज़ा ख़’त्म होगी तब काफ़ी विरोध भी हो सकता है, यही वजह है कि कोरोना लॉक डाउन के बीच इस प्रावधान को लाया गया है. दो रोज़ पहले ही सरकार ने कोड़े मारने की स’ज़ा को ख़’त्म किया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक फ़ैसले में ये कहा कि आने वाले वक़्त में कोड़े मारने की स’ज़ा की बजाय जुर्माना, जेल या फिर सामुदायिक सेवा जैसी स’ज़ा सुनाई जा सकती है.
सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने जबसे सत्ता संभाली है तब से ही उन्होंने देश के सिस्टम में कुछ बदलाव करने की कोशिश की है. उन्होंने इन बदलावों को विज़न २०३० का नाम दिया है. इसका अर्थ है कि वो २०३० में देश को एक नए देश के तौर पर देखना चाहते हैं. मुहम्मद बिन सलमान के बारे में जानकार मानते हैं कि ये दुबई के रास्ते पर चलकर सऊदी अरब को यूरोप जैसा देश बनाना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि इस्लाम के रास्ते पर चलते हुए ही देश को विकास के पथ पर और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए.