सा’रा अली ख़ान इन दिनों अपनी ख़ुशी छु’पाए नहीं छुपा पा रही हैं। उनके प्यार की रंगत चेहरे पर निखर कर आ रही है, सारा अली ख़ान का नाम तब से कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ने लगा है जब उन्होंने करण जौहर के चर्चित शो में कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। वैसे इतने दिनों में कार्तिक और सारा की बढ़ती नज़’दीकियों की ख़बर तो सभी को होने लगी है।
अब तो वो दोनों साथ एक फ़िल्म की शूट भी कर चुके हैं। इस शूट के दौ’रान भी सारा और कार्तिक हमेशा साथ देखे जाते थे और एक-साथ इतना वक़्त बिताने का मौक़ा इस प्रेमी जोड़े को और क़रीब ले आया है। सारा और कार्तिक की न’ज़दीकियों की ख़बर उनके परिवार में भी है। जब सारा अपने परिवार के साथ छुट्टियों से वापस लौटीं तो उन्हें पि’क करने के लिए कार्तिक ए’यरपोर्ट पहुँचे, वहीं कार्तिक सारा के भाई इब्राहम के साथ भी काफ़ी फ़्रेंड्ली व्यवहार रखते हैं।

हाल ही कार्तिक से मिलने सारा जा पहुँची ल’खनऊ जहाँ कार्तिक अपनी अगली फ़िल्म की शू’ट कर रहे हैं। यहाँ सारा को फ़ैन्स ने घे’रा तो कार्तिक उन्हें ब’चाने आ गए। कार्तिक और सारा यहाँ से साथ गए सारा की पहली रैम्प वॉक के लिए जहाँ सारा को रैम्प पर चि,यर करते दिखे कार्तिक और सारा के भाई इ’ब्राहिम।
जब सारा से पूछा गया कि कार्तिक के साथ काम करने का अनुभव कैसा था? इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा कि उन्हें तो इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्हें बा’इक में कार्तिक आर्यन के पीछे बैठने के लिए पै’से भी मिल रहे हैं। सारा ने कहा कि ये कितनी लड़कियों का सपना होगा। आगे सारा ने कहा कि उन्हें तो कई बार ऐसा लगा ही नहीं कि वो काम कर रही हैं बल्कि उन्हें लगा कि उन्हें घूमने और छुट्टियाँ बिताने के पैसे मिले।

सारा का कार्तिक प्रेम तो ह’द से ज़्या’दा हावी है। सारा के इस प्रेम के चर्चे अब पूरी दुनिया में फैल गए हैं। अब तो सारा की न’ज़रों में देखने पर भी सिर्फ़ कार्तिक ही नज़र आते हैं। वो पूरी तरह प्रेम में डूबी हुई हैं और उनके इस प्रेम को माँ की मंज़ू’री भी मिल चुकी है। सारा और कार्तिक ने हाल ही में एक साथ इम्ति’याज़ अ’ली की फ़िल्म “आ’जकल” में काम किया है। जिसकी शू’ट पूरी हो चुकी है और इस शू’ट के ख़त्म हो के बाद भी सारा ने का’र्तिक के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था कि का’र्तिक ये अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि सारा उन्हें कि’तना मिस करने वाली है और सारा ये बता भी नहीं पाएँगी।