इस समय देश के अधिकतर राज्यों पर भाजपा का क़ब्ज़ा है. केंद्र पर भी भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है. भाजपा नेता अक्सर बड़े बड़े दावे करते हैं और कहते हैं कि जो उनकी सरकार ने कर दिखाया है वो सालों से पिछले सरकारें नहीं कर सकी हैं. परन्तु अब भाजपा सरकार की आलोचना एक ऐसे व्यक्ति ने की है जो सेलेब्रिटी से कम नहीं है. झारखण्ड की भाजपा सरकार लगातार ये कहती रही है कि वो विकास के कार्य कर रही है लेकिन राज्य में बिजली की स्थिति बेहद ख़राब है.
कोई आम व्यक्ति कहे तो शायद भाजपा नेता ये कह दें कि कभी-कभी तो लाइट जाती है और लोग बात का बतंगड़ बनाते हैं. झारखण्ड में कुछ ही दिनों में चुनाव भी हैं. ऐसे में भाजपा सरकार को मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी से आलोचना का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन-रात प्रदेश में हुए विकास कार्यों के प्रचार प्रसार में जुटे हैं लेकिन साक्षी धोनी के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है.
रघुवर दास दावा कर रहे हैं कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति दी गई है लेकिन, उनके इस दावे की पोल साक्षी धोनी ने खोल दी है. साक्षी धोनी ने बिजली की कटौती से परेशान होकर ट्वीट किया कि रांची में लोग प्रत्येक दिन बिजली कटौती का अनुभव करते हैं। इसकी रेंज चार से सात घंटे की होती है।
साक्षी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पांच घंटे से बिजली न होने का का कोई कारण नहीं है, मौसम अच्छा है और कोई त्योहार नहीं है।शाम 4.37 बजे किए गए अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझे आशा है कि इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी द्वारा संज्ञान लिया जाएगा। बता दें कि रांची शहर में आए दिन हो रही बिजली कटौती से शहरवासी परेशान हैं। आने वाले चुनाव में विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती हैं।