बहुत से लोग हैं जिन्हें बहुत ज़्यादा गरमी लगती है। यही नहीं कई लोगों को तो गरमी बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती और उनकी तबियत भी गरमी के कारण ख़राब हो जाती है। देश के कई हिस्सों में तो गरमी के समय इतनी तेज़ लू चलती है कि लोगों का मन करता है कि घर से बाहर ही न निकलें बस अंदर ही ठंडक में बैठे रहें। लेकिन निकलना तो पड़ता ही है।
वैसे गरमी का प्रकोप इन दिनों हर मौसम में बढ़ता जा रहा है। इसलिए तो अब आप घूम सकते हैं जेब में AC लेकर। जी हाँ, हम आपसे मज़ाक़ नहीं कर रहे बल्कि हम तो आपको बता रहे हैं एक ऐसी ख़बर जो आपको ठंडक देने वाली हैं। जापान की कम्पनी सोनी ने आपके लिए ये तकनीक लाने की पहल की है। कम्पनी ने एक ऐसा AC तैयार किया है जो लोगों की जेब में फ़िट हो सकता है।
इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस एक ख़ास तरह की टी-शर्ट पहननी होगी। रेवेन पॉकेट नाम की इस AC में ऐसा सिस्टम है जो इस्तेमाल करने वाले के शरीर के तापमान को 13 डिग्री तक घटा देगा और ठंड के मौसम में शरीर के तापमान को आठ डिग्री तक बढ़ाने की क्षमता भी इस पॉकेट AC में है। यानी न सिर्फ़ गरमी बल्कि ठंड में भी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस AC को चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है इसे पू चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने के बाद पूरे 24 घंटे तक इसे काम में लिया जा सकता है। इसे मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ सालों में इसे ऑटोमेटिक बनाने के बारे में कार्य जारी है। अभी ये मार्केट में नहीं आया है लेकिन आने पर इसका मूल्य दस हज़ार तक हो सकता है।