पेट्रोल और डीज़ल ऐसी चीज़ें हैं कि जिनकी क़ीमतों का असर हर इंसान पर पड़ता है. पेट्रोल की क़ीमत का असर आम मध्यम वर्ग पर पड़ता है तो डीज़ल की क़ीमत का असर ग़रीब और किसान पर सीधे पड़ता है. हालाँकि डीज़ल के दामों का असर तो हर किसी पर पड़ता है क्यूँकि यही वो माध्यम है जिसकी मदद से खाने पीने की चीज़ें यहाँ से वहाँ पहुंचाई जाती हैं.
बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रविवार को ईंधन की कीमतों में 10 से 15 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली थी. मंगलवार को भी कीमतें स्थिर थीं. आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है, नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 RSP के बाद स्पेस लिखें और Dealer Code of Petrol Pump और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें।
इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।