नई दिल्ली: पु’लिस कल जिस बेतर’तीबी और बेपर’वाह ढंग से छात्रों के ख़िलाफ़ हिं’सक हो रही थी आज अपने बचाव मोड में है. जामिया मिलिया विश्विद्यालय के छात्रों पर जिस तरह से पुलि’स ने ब’र्बरता दिखाई है उसके बाद लोगों को ये समझने में मु’श्किल हो रही है कि पु’लिस उनकी रक्षा करने के लिए है या किसी और काम के लिए. कल रात से ही ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि पुलि’स ने जामिया के बच्चों पर फाय;रिंग भी की जिसमें कम से कम दो बच्चों के घा’यल होने की ख़बर है.
पुलि’स इस बात से लगातार इनकार करती रही. पु’लिस कह रही थी कि हमने सिर्फ़ आँसू गैस के गोले छो’ड़े हैं लेकिन अब जो ख़बर आ रही है उसके बाद ये क्लियर होने लगा है कि पुलि;स ने फायरिंग भी की. सफ़दरजंग अस्पताल से ख़बर है कि दो प्रदर्शनकारी ऐसे दाख़िल किए गए थे जिनके गोली लगी है. दिल्ली पुलि’स ने एक बार फिर अपना रटा-रटाया बयान दिया है कि उन्होंने कोई फा’यरिंग नहीं की लेकिन अब शायद ही किसी से ये बात छुपी रह गई है.
साउथ ईस्ट दिल्ली के DCP चिन्मोय बिस्वाल ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा कि पु’लिस ने कोई भी बुलेट फायर नहीं की है.. सिर्फ़ आँसू गैस के गोले छोड़े गए थे वो भी उनके ख़िलाफ़ जो पत्थ’रबाज़ी कर रहे थे.सोशल मीडिया और कई मीडिया चैनल में भी ये बात साफ़ आयी है कि पुलि’स ने ये नहीं देखा कि वो प्रदर्शनकारी है या नहीं, पुलि’स अंधाधुंध छात्र-छात्राओं को पी’ट रही थी. मीडिया के लोगों के साथ भी पु’लिस का कुछ ऐसा ही सुलूक़ रहा.