भोपाल से भाजपा द्वारा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिए जाने को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने भाजपा की आलोचना की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का बादशाह कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठों के बादशाह हैं. उन्होंने कहा कि आपको आतंकवाद से लड़ना नहीं..अगर आप आतंकवाद से लड़ना चाहते, आप में कोई क्लास होती और कुछ समझ होती तो आप ऐसे व्यक्ति को टिकट न देते जिसके ऊपर आतंकवाद का इलज़ाम है.
Asaduddin Owaisi, AIMIM in Aurangabad, Maharashtra: PM of India you are the king of liars, you don't want to fight terrorism. If you wanted to fight terrorism, if you had class & sincerity then you would not have made a person with terrorism charges a candidate. (17/04/2019) pic.twitter.com/IKTJ71RVft
— ANI (@ANI) April 18, 2019