इन दिनों भारत और पाकिस्ता न के बीच रिश्ते फिर से ख़ राब हो गए हैं. इसकी वजह ये है कि पा किस्तान भारतीय संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने से ख़ुश नहीं है. वहीं भारत के आंतरिक मामले में दख़ल देने की कोशिश को लेकर भारत ने भी क ड़ा रुख़ इख्तियार किया हुआ है. भारत के रुख़ से बौखलाए पाकिस्ता न ने कुछ ऐसे क़ दम उठाए हैं जिनसे शायद पा किस्तान का ही अधिक नुक़ सान है.
हालाँकि पाकि स्तान किसी तरह का कोई सबक़ नहीं सीखता दिख रहा है और लगातार उल्टे-सीधे फ़ैसले ले रहा है. अरब न्यूज़ में छपी ख़बर के मुताबिक़ पा किस्तान ने भारत सरकार की उस रिक्वेस्ट को नहीं माना है जिसमें भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए पाकिस्ता नी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने दिया जाए.
पाकि स्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पा किस्तान ने ताज़ा हालात को धयान में रखते हुए भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रपति ने अपनी आइसलैंड की यात्रा को लेकर एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी लेकिन हमने ये अनुमति नहीं देने का फ़ैसला किया.
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्ता न के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर विवाद की स्थिति लगातार बनी हुई है. दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर हुए शिमला समझौते में ये बात मानी गई है कि दोनों पक्ष आपस में ही इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. परन्तु पाकि स्तान हर मौक़े पर शिमला समझौते के ख़िलाफ़ बात करता रहता है. ताज़ा क़दम पकिस्तान की हताशा के अलावा कुछ भी नहीं है.