जेद्दाह: हज का महीना शुरू होने वाला है और इस वजह से सऊदी अरब में विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं. सऊदी अरब में हज यात्रा के लिए आने वाले लोगों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. सरकार ने इस बार कोशिश की है कि भी’ड़ को लेकर किसी को कोई परेशानी न हो, यही वजह है कि सरकार ने उन लोगों को मक्का शहर में घु’सने नहीं दिया है जिनके पास हज-परमिट नहीं थे.
सऊदी सरकार के इंतज़ामात को लेकर न्यूज़ीलैंड के हाजी काफ़ी ख़ुश हैं. इंटरनेशनल मुस्लि’म एसोसिएशन ऑफ़ न्यूज़ीलैंड के अध्यक्ष ताहिर नवाज़ ने इस बारे में कहा कि सऊदी अरब ने जिस तरह की सेवायें दी हैं वो क़ाबिल ए तारीफ़ हैं. क्राइस्टच’र्च म’स्जिद में हुए न’रसं’हार के परिवारों की तरफ़ से उन्होंने किंग सलमान को GRATITUDE पेश किया. शुक्रवार के रोज़ न्यूज़ीलैंड से आने वाले हज यात्री किंग अब्दुल अज़ीज़ एअरपोर्ट पर पहुँचे.
इन लोगों का स्वागत करने के लिए डायरेक्टर ऑफ़ पासपोर्ट कर्नल सुलेमान अल-युसुफ़ पहुँचे. इस मौक़े पर न्यूज़ीलैंड के राजदूत जेम्स मुनरो भी मौजूद थे. मुनरो ने सऊदी अरब सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि किंग सलमान का इनविटेशन बहुत नोबल क़’दम है..उन्होंने बताया कि इस क़’दम की सराहना न्यूज़ीलैंड के लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस काम की सराहना सिर्फ़ हज यात्री ही नहीं बल्कि अन्य न्यूज़ीलैंड के निवासी भी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि हर साल मु’स्लिम समुदाय के लोग हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं. इस्लाम में हर मुसलमान के लिए हज फ़र्ज़ है. पाँच फ़राइज़ में से हज एक अहम् फ़र्ज़ है. हर मुसलमान जो कि संपन्न है और सक्षम है उस पर हज फ़र्ज़ है. सारी दुनिया से ही मुस्लि’म समाज के लोग अपने इस फ़र्ज़ को पूरा करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.