मुंबई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीअत बिग’ड़ने की ख़बर आ रही है. वो 80 वर्ष के हैं और उन्हें पेट सम्बंधित शिका’यत है. पेट से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें मुम्बई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार के रोज़ इस तरह की जानकारी आयी है.
मुलायम सिंह देश के पूर्व रक्षा मंत्री भी रहे हैं. डॉक्टरों ने इस बात की सलाह दी थी कि वो तीन दिन के लिए अस्पताल में दाख़िल हों.मुलायम सिंह यादव के एक क़रीबी सहयोगी ने कहा कि उन्हें पेट में कुछ शिकायत को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यादव को मुंबई स्थानांतरित करने की सलाह दी गई थी और वह तीन दिन पहले यहां आए. उन्होंने कहा कि रविवार को अस्पताल से उनको छुट्टी मिल सकती है.
आपको बता दें कि मुलायम को पहले संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था. पेट में दर्द की शिका’यत के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इमरजेंसी में उनका परीक्षण किया गया. आपको बता दें कि जांच के बाद मुलायम सिंह यादव घर लौट गए थे.डॉक्टर्स ने बताया था कि खतरे जैसी कोई बात नहीं है, यह रूटीन चेकअप है.
पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर के अनुसार मुलायम सिंह यादव को पेट में दिक्कत थी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई बुलाया गया था. मुलायम सिंह यादव देश की सियासत में काफ़ी बड़े नेता माने जाते हैं. वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सपा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.