पूरे देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर ने परेशानी खड़ी की हुई है. ऐसा कोई आम या ख़ास तबक़ा नहीं है जो इसकी चपेट में न आया हो. इससे लगभग हर व्यक्ति की ज़िन्दगी प्रभावित हुई है. इस बीच ख़बर है कि पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (CM N Rangasamy) रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने इस सिलसिले में कहा कि रंगासामी की रविवार को पुडुचेरी के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच की गई और वह वायरस से संक्रमित पाये गए. प्रवक्ता ने कहा कि रंगासामी की हालत स्थिर है और उन्होंने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने का फैसला किया.
वह शाम में चेन्नई रवाना हो गए. एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बता दें कि मुख्यमंत्री एन रंगासामी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर शुक्रवार को 183 लोगों की जांच की गई थी थी और उनमें से 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई जबकि 1633 नए मामले भी सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71 हजार 709 हो गई है.प्रदेश में 26 और मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 965 हो गया है.
इससे पहले आठ मई को प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 19 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग के मुताबिक पुडुचेरी क्षेत्र में 22 मरीजों की मौत हुई जबकि कराईकल में दो, माहे और यनम में एक-एक मरीज की जान गई. मृतकों में से 13 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.