अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जिनकी कोई न कोई ख़बर हमेशा सु’र्खियों में रहती है। कभी दोनों की छुट्टियों की फ़ोटोज़ तो कभी फ़िटनेस की फ़ोटोज़। फ़ैन्स के लिए ये जोड़ी बेहतरीन है लेकिन फिर भी अर्जुन और मलाइका के पास हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता ही है जो उनके फ़ैन्स की नज़रों में च’ढ़ जाता है। दोनों एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं लेकिन उनकी जो केमिस्ट्री सोशल मीडिया में देखने मिलती है वो भी फ़ैन्स को ख़ासी पसंद हैं।
मलाइका और अर्जुन दोनों ही सोशल मीडिया में काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं। ऐसे में जब दोनों एक-दूसरे की फ़ोटोज़ पर कमेंट करते हैं तो फ़ैन्स के बीच ये कमेंट्स काफ़ी हि’ट होते हैं। हाल ही में जब मलाइका ने अपने पैट डॉग के साथ अपनी ख़ूबसूरत फ़ोटो लगायी तो उस पर अर्जुन ने कमेंट किया कि फ़ोटोग्राफ़र कमाल का है। ये फ़ोटो किसने खिंची अब इसका अंदाज़ा तो कोई भी लगा सकता है।
कुछ दिनों पहले अर्जुन ने अपनी एक फ़ोटो शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया था कि जब वो मुझे मुस्कुराते हुए देखती है। दोनों इस प्यारी क्यूट सी लव स्टोरी से फ़ैन्स का दिल जीत लेते हैं। अर्जुन और मलाइका की पोस्ट्स काफ़ी हिट होती हैं। कुछ ही दिन पहले अर्जुन और मलाइका ने अपनी शादी की ख़बरों को ग़लत बताया और कहा कि वो अभी ख़ुश हैं लेकिन शादी का प्लान नहीं है।
मलाइका और अर्जुन की जोड़ी के बारे में बातें हमेशा से चलती थीं लेकिन कुछ दिनों पहले जब उन्होंने अपने रिश्ते को सभी के सामने स्वीकारा तबसे दोनों अपने प्यार को खुलेआम ज़ाहिर करते हैं। जिस तरह से दोनों एक- दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हैं उसे पढ़कर लोगों के चेहरे पर ख़ुशी आ जाती है। उनके कामेंट्स बताते हैं कि उनके रिश्ते में न सिर्फ़ प्यार है बल्कि एक गहरी दोस्ती भी है।