सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन भले ही अपने प्यार का इज़हार न करें लेकिन सभी के सामने उनका प्यार आ ही जाता है, जब वो एक-दूसरे को देखते हैं या एक-दूसरे का नाम सुनते हैं उनके चेहरे पर आने वाली चमक ही उनके दिल का राज़ खोल देती है। जब से दोनों ने साथ काम किया है तब से उनका साथ बिताया वक़्त उनके लिए मीठी यादें बन गया है। सारा अली ख़ान कार्तिक से मिलने उनके फ़िल्म सेट पर जाती रही हैं वहीं पहली बार कार्तिक भी सारा का जन्मदिन मनाने पहुँच गए थे बैंकॉक।
लेकिन इस बार प्यार के लिए कार्तिक ने किया है एक बहुत ख़ास काम..जी हाँ, ख़बरों की मानें तो कार्तिक आर्यन को एक फ़ंक्शन में पर्फ़ॉर्म करने का ऑफ़र मिला था। ये फ़ंक्शन इंडोनेशिया के बाली में होने वाला था, जहाँ कार्तिक को कैटरीना कैफ़ के साथ पर्फ़ॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। कार्तिक की फ़िल्म के लखनऊ शेडयूल पूरे होने के बाद अगले शेडयूल से पहले कुछ ख़ाली समय था और इसी समय उन्हें बाली में पर्फ़ॉर्म करने का ऑफ़र मिला था।

कार्तिक ने इस पर्फ़ॉर्मन्स के लिए मना कर दिया क्योंकि वो ये समय सारा के साथ बिताना चाहते थे। कार्तिक ने सारा को जितना ख़ास फ़ील करवाया है सारा ने भी उसमें कमी नहीं छोड़ी और लखनऊ से लौटते कार्तिक को लेने जा पहुँची एयरपोर्ट और कार्तिक को आता देख सारा इस तरह मुस्कुरा रही थीं कि कोई भी उनकी मुसकान में नए प्यार की रंगत मासूस कर सकता है।
सारा और कार्तिक का ये क्यूट वाला रोमैन्स तब शुरू हुआ जब सारा ने करण के चर्चित शो में कहा कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहते हैं क्योंकि वो उन्हें बहुत क्यूट लगते हैं। उसके बाद सारा और कार्तिक का नाम जुड़ने लगा था लेकिन जब दोनों ने इम्तियाज़ अली की फ़िल्म लव आजकल के सिक्वल में साथ काम किया तो दोनों का प्यार बढ़ने लगा। उसके बाद से सारा और कार्तिक अपने बिज़ी समय में से एक-दूसरे के लिए वक़्त चुरा लाते हैं। कार्तिक पति पत्नी और वो के सिक्वल में नज़र आने वाले हैं साथ ही भूल- भुलैया 2 के पोस्टर भी आ चुके हैं। वहीं सारा इन दिनों वरुण धवन के साथ क़ुली नम्बर वन के सिक्वल की शू’ट में व्यस्त हैं।