बेंगलुरु: कर्णाटक विधानसभा में आज विश्वासमत होने की संभावना है. विश्वास मत से पहले कांग्रेस-जेडीएस और भाजपा दोनों ने ही अपनी अपनी जीत की उम्मीद जताई. कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदयुरप्पा ने कहा कि वो 101 प्रतिशत कॉंफिडेंट हैं कि जीत उनकी ही होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके 100 से कम हैं, हम 105 हैं. येदयुरप्पा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विश्वास मत गिर जाएगा.
इसके पहले कांग्रेस-जेडीएस को कल एक राहत तब मिली जब बाग़ी माने जा रहे रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि वो सरकार के पक्ष में मतदान करेगे. रेड्डी के इस बयान के बाद कांग्रेस कैम्प में ख़ुशी देखी गई लेकिन वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. दूसरी ओर जेडीएस ने भी व्हिप जारी कर दिया है और ये व्हिप पार्टी ने उनके लिए भी जारी किया है जिन्होंने अपना इस्तीफ़ा स्पीकर को सौंपा है.
जेडीएस ने अपने व्हिप में साफ़ किया है कि सभी विधायकों का मौजूद होना ज़रूरी है, व्हिप में कहा गया है कि अगर पार्टी के ख़िलाफ़ वोट किया गया तो एंटी-डिफेक्शन क़ानून के तहत कार्यवाही होगी. विधानसभा पहुँचने से पहले मीटिंगों का दौर जारी रहा. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं और वो सरकार के पक्ष में वोट करेंगे.
उल्लेखनीय है कि कल सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में आर्डर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि स्पीकर इस्तीफ़े पर फ़ैसला लेने के लिए और समय ले सकते हैं. वहीँ साथ ही अदालत ने कहा कि बाग़ी विधायकों को विश्वास मत की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.