लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने कल वाराणसी लोकसभा सीट से अपने उम्मीद’वार को बदल दिया है. अब पार्टी ने तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया है. इसके पहले इस सीट से सपा ने शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया था. तेज बहादुर यादव पूर्व सैनिक हैं और उन्होंने सेना में सैनिकों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी के बारे में आपत्ति जताई थी जिसके बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
तेज बहादुर यादव ने सपा द्वारा अपना उम्मीद’वार बनाए जाने के बाद कहा कि हमारे मुद्दे जवान, किसान और नौजवानों के लिए रोज़गार से जुड़े हैं, लोगों को पहचानना चाहिए कि कौन असली चौकीदार है..मैं आश्वस्त हूँ कि मेरी जीत होगी. आपको बता दें कि वाराणसी से भाजपा के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. तेज बहादुर यादव की उम्मीद’वारी का समर्थन कई दलों ने किया है. वहीँ कांग्रेस के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि पार्टी तेज बहादुर यादव का समर्थन करे.