बेरुत: पिछले कुछ महीनों में पश्चिमी एशिया के देश लेबनान में उथल-पुथ’ल देखी जा रही है. इस बात का फ़ायदा इजराइल जैसे देश उ’ठाने की कोशिश भी कर रहे हैं. इस बीच ख़बर है कि लेबनान और इजराइल के बॉर्डर पर हिज़बुल्लाह और इजराइली सिक्यूरिटी फ़ोर्स के बीच फा’यर एक्सचेंज की गई. दोनों प’क्ष ये दा वा कर रहे हैं कि पहले दूसरे प क्ष की ओर से ही शुरुआत हुई थी.
हिज़बुल्लाह दा’वा कर रहा है कि उसके ह’मले में इजराइल की सिक्यूरिटी फ़ोर्स को भारी क्ष’ति हुई है जबकि इजराइल का दा’वा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उसे कोई क्ष’ति नहीं हुई है. इजराइल और लेबनान की हिज़बुल्लाह के बीच हुई इस हिं’सक झ’ड़प के बाद दोनों में शां’ति को लेकर कोशिशें तेज़ हो गई हैं. अब इसको लेकर लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अमरीका और फ़्रांस से अपील की है कि वो इस मामले में द’ख़ल दें.
असल में ये मामला ब’ढ़ता ही जा रहा है. फ्रांस और अमरीका इस मामले को देख तो रहे हैं लेकिन इस मामले में अभी तक उन्होंने कोई दख़ल नहीं दिया है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी इस बारे में एक ब’यान जारी हो चुका है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से कहा है कि वो लोग कोशिश करें कि ये मामला बातचीत से हल हो. ख़बर है कि कल शाम से मामले में दोनों ओर से न’रमी आयी है और हिं’सक झ’ड़पें कम हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शाम से ही किसी के ह’ताहत होने की ख़बर भी नहीं आयी है.