नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. इस समय आम आदमी पार्टी 56 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा महज़ 14 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का एक बार फिर खाता खुलता नहीं दिख रहा है. इस बीच शुरूआती राउंड की काउंटिंग के बाद चांदनी चौक के रूझान ऐसे हैं कि वो किसी को भी चौंका सकते हैं. यहाँ से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अलका लाम्बा चुनाव लड़ रही हैं.
इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह साहनी 12621 वोटों से सबसे आगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर अलका लाम्बा हैं और उनको महज़ 404 वोट ही हासिल हुए हैं और भाजपा उम्मीदवार को तो महज़ 363 वोट मिल रहे हैं.इसका अर्थ ये है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 93 प्रतिशत से भी ज़्यादा मिल रहे हैं. उनको 93.74 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक़ 68 सीटों के रूझान आ चुके हैं और 50 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है जबकि भाजपा महज़ 18 पर आगे चल रही है. सबसे चिंता की बात भाजपा के लिए ये है कि जिन पर आगे भी है उन पर बहुत बड़े अंतर से आगे नहीं है. कांग्रेस एक बार फिर कोई भी सीट हासिल करते हुए नहीं दिख रही है.
कुछ चैनलों पर लोग ये बहस करते दिख रहे हैं कि भाजपा 3 से बीस सीट पर पहुँच रही है लेकिन जिस तरह का चुनावी कैम्पेन भाजपा ने किया था उसके बाद वो बहुमत से एक भी सीट कम पाए तो उसके लिए बड़ा झटका है. यहाँ तो भाजपा बहुत पीछे जा रही है. कांग्रेस भले ही कोई सीट नहीं जीत रही लेकिन कांग्रेस ने किसी तरह का चुनावी कैम्पेन ढंग से किया भी नहीं था. इसका अर्थ है कि कांटेस्ट भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच था जिसमें आम आदमी पार्टी ने बुरी तरह से भाजपा को पछाड़ दिया है.