ईरान और अमेरिका की दु’श्मनी किसी से छिपी नहीं है। अक्सर दोनों के बीच तना’व की खबरें सुनने को मिलती हैं। ईरान के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौ’त के बाद से इन दोनों की दु’श्मनी चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में आए दिन दोनों ही देश एक दूसरे को नि’शाना बनाते रहते हैं। हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने एक बार फिर से घा’तक कोरो’ना वाय’रस महामा’री के बीच अमेरिका पर नि’शाना साधा है। उनका कहना है कि अमरीकी सरकार बहुपक्षीयवाद को नुक़’सान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
बुधवार को विदेश मंत्री ने अमेरिका पर तं’ज़ करते हुए कहा है कि विश्व समुदाय के रोशन भविष्य के लिए अमरीकी सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि “अमरीका की वर्तमान सरकार के पास अपने देश में को’विड-19 के नियंत्रण के अलावा विदेशों में शांति की स्थापना के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन वह क़ानून के रक्षकों पर अं’धाधुं’ध हम’ला कर देती है।” आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसी पहली सरकार है जो खुद सुरक्षा परिषद के ज़रूरी प्रस्ताव का उल्लघं’न करती है और जो देश और सरकारें इसपर अमल करती हैं उन्हें भी अमेरिकी सरकार दं’डित करती है।
मालूम हो कि इससे पहले भी ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका पर कोरो’ना वाय’रस को लेकर नि’शाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने महामा’री के बीच देश पर प्रतिबं’ध हटाने से इनकार करने के लिए अमेरिका को फ’टकार भी लगाई थी। वहीं बता दें कि दोनों की देशों में कोरो’ना वाय’रस का संक्र’मण तेज़ी से फैलता है जा रहा है। अमेरिका में कोरो’ना का क’हर सबसे ज़्यादा है। अमेरिका में अबतक कोरो’ना वाय’रस के कुल 5,305,957 मामले सामने आ चुके हैं, तो 167,749 लोग इस वाय’रस से अपनी जान गंवा बैठे हैं। ईरान की बात करें तो ईरान में अबतक वाय’रस के तीन लाख से आधिक मामले सामने आ चुके हैं।