रियाद: सऊदी अरब की डिफेंस फोर्सेज़ ने दावा किया है कि उन्होंने हौथी वि’द्रोहियों द्वारा किए जाने वाले एक ह’मले को नाकाम किया है. एक बयान में ये दावा किया गया है कि हौ’थी बैलि’स्टिक मिसाइ’ल्स को न’ष्ट कर दिया गया है. ये मिसाइल्स सऊदी शहरी क्षेत्र की तरफ़ दा’गी गई थीं. यमन में वै’ध सरकार का समर्थन कर रहे ग’ठबंधन के तर्जुमान ने शुक्रवार के रोज़ ये जानकारी दी. मिसाइ’ल को 12:30 AM को intercept कर लिया गया.
तर्जुमान कर्नल तुर्की अल मालकी ने बयान में कहा कि इन मिसाइल्स का टारगेट सऊदी सि’विलियन क्षेत्र था. सऊदी प्रेस ए’जेंसी को दिए गया बयान में उन्होंने बताया कि ये बहुत सिस्टमेटि’क था और शहरों तथा नागरिकों को नि’शाना बनाने के लिए किया गया था. उन्होंने इसे अन्तराष्ट्रीय मा’नवाधिकार क़ानूनों का उल्लं’घन बताया. हालाँकि इस बयान में ये जानकारी नहीं दी गई है कि सऊदी अरब के किन शहरों को निशा’ना बनाया जा रहा था.
इस बयान में उन्होंने कहा कि जॉइंट फोर्सेज कमांड लगातार ऐसे फ़ैसले लेता रहेगा और ऐसे क़’दम उठाता रहेगा जो अन्तराष्ट्रीय मानवा’धिकार क़ा’नून के दायरे में भी रहेंगे और गठबं’धन राज्यों के नागरिकों इस तरह के ख़’तरनाक ह’मलों से बचाया भी जा सकेगा.उल्लेखनीय है कि यमन में लम्बे समय से गृह यु’द्ध चल रहा है. इस गृह यु’द्ध में सऊदी अरब वहाँ की सरकार का समर्थ’न कर रहा है जबकि ईरान हौथी विद्रो’हियों का समर्थन कर रहा है. इस यु’द्ध को ईरान और सऊदी अरब के बीच प्रॉक्सी यु’द्ध की तरह से भी देखा जा रहा है. यमन गृह यु’द्ध में बड़े स्तर पर मानव क्षति हुई है.