दुबई/नई दिल्ली: भारत के सम्बन्ध अरब देशों से हमेशा से ही अच्छे रहे हैं. अरब देशों ने अहम् मौक़ों पर भारत का साथ दिया है और भारत ने भी अरब देशों के मुद्दों पर सकारात्मक टिपण्णी की है. अरब देशों से सम्बन्ध की बात करें तो भारत के सम्बन्ध UAE से तो और भी ख़ास रहे हैं. UAE एक ऐसा देश है जहाँ भारतीय कल्चर भी मिल जाता है. भारत के लोग यहाँ मज़े से ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं.
संबंधों में और बेहतरी आये इस बात को समझते हुए भारत सरकार ने एक अहम् फ़ैसला लिया है. भारत सरकार ने अपने वीज़ा नियमों में UAE के नागरिकों के लिए कुछ बदलाव किए हैं. अब अगर UAE का कोई नागरिक भारत की यात्रा करना चाहता है तो वो वीज़ा ओन अराईवल भी प्राप्त कर सकता है. भारत सरकार ने घोषणा की कि 16 नवम्बर 2019 के बाद ये योजना शुरू हो जाएगी.
भारत और UAE में व्यापार और बढ़े, इसलिए ये किया जा रहा है. ये फैसिलिटी देश के 6 अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मौजूद रहेगी. ये छ हवाई अड्डे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, और हैदराबाद हैं. आपको बता दें कि ये सेवा उन UAE नागरिकों के लिए होगी जो इसके पहले भारत की यात्रा कर चुके हैं या वो लोग जिन्हें ई-वीज़ा या नार्मल पेपर वीज़ा जारी हो चुका है (भले ही वो यात्रा पर न गए हों). ये सेवा उन UAE नागरिकों के लिए नहीं होगी जो पाकिस्तान के मूल निवासी रहे हैं.
UAE के वे नागरिक जो पहली बार भारत की यात्रा करने जा रहे हैं उनके लिए हिदायत है कि वो ई-वीज़ा या रेगुलर वीज़ा को अप्लाई करें. इसके अतिरिक्त जो शर्तें जापानी और दक्षिण कोरियाई नागरिकों के लिए हैं वहीँ शर्तें UAE के नागरिकों के लिए भी रहेंगी.जानकार भारत सरकार के इस क़दम को अच्छा बता रहे हैं. अधिकतर लोग ये मानते हैं कि इससे संबंधों में और निकटता आएगी.