सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए विशेष सुविधा की है इसी कड़ी में इस बार सरकार कुछ और चीज़ें भी कर रही है. सऊदी अरब ने इस बार हज यात्रियों के लिए हाई स्पीड ट्रेन का इंतज़ाम किया है. ये ट्रेन हज यात्रियों को मक्का शहर ले जायेगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि हरमैन हाई स्पीड रेल से बड़ी संख्या में यात्री सफ़र कर सकते हैं. ये ट्रेन मक्का और मदीना के बीच है. इसके बीच में ये तीन स्टेशन से होकर गुज़रती है.
ट्रेन जेद्दाह, किंग अब्दुल अज़ीज़ इंटरनेशनल एअरपोर्ट और रबीग़ में किंग अब्दुल्ला इकनोमिक सिटी से होकर गुज़रती है.अक्टूबर 20018 में शुरू हुई इस रेल को लेकर सऊदी सरकार उत्साहित है. पिछले साल तक़रीबन 23 लाख लोगों ने हज किया था, इस बार भी ये आँकड़ा कुछ इसी के आस पास है. इस रेल की वजह से हज यात्रियों का काफी समय बच जाएगा.
मदीना से मक्का के बीच रोड ट्रिप में 10 घंटे लगते हैं लेकिन इस रेल की वजह से अब ये सफ़र दो घंटे का रह जाएगा. इस ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस रेल को ऐसी तकनीक से तैयार किया गया है कि ये सऊदी अरब का अधिकतम तापमान भी अच्छे से बर्दाश्त कर ले. इस ट्रेन सिस्टम में कुल 35 ट्रेनें हैं, हर एक ट्रेन में 13 डिब्बे है, और 417 सीटें हैं जो दो क्लास में विभाजित हैं, एक बिज़नस, और इकॉनमी.इस हाई स्पीड रेल से साल भर में 6 करोड़ यात्री सफ़र कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल सऊदी सरकार ने हज यात्रियों के लिए कुछ और विशेष इंतज़ाम किये हैं जो हज यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़े हुए हैं. सऊदी सरकार ने फ़र्ज़ी हज दफ्तरों को मक्का और मदीना से बंद करवा दिया है. इसके अलावा ऐसे किसी व्यक्ति के मक्का घुसने पर पाबंदी है जिसके पास हज का परमिट न हो.