Thu. Apr 25th, 2024
गुजरात गरबा के दौरान हा'दसा

अहमदाबाद: इन्टरनेट पर आपने इस तरह के कई वीडियोस देखे होंगे जिनमें किसी इंसान की अ’चानक मौ’त हो जाती है. पिछले कुछ समय में इस तरह के मामले बढ़े हैं. गुजरात से भी इसी तरह का एक विडियो सामने आया है जिसने लोगों के म’न में शो’क की लहर दौ’ड़ा दी है. गुजरात के आणंद में गरबा के दौरान अचा’नक एक लड़का गिर पड़ा.

आणंद ज़िले की शिव-शक्ति सोसाइटी में गरबा का जश्न चल रहा था, सभी गरबा खेल रहे थे और पावन उत्सव को एन्जॉय कर रहे थे. एका’एक 21 साल के युवक वीरेन्द को दिल का दौ’रा प’ड़ गया और वो चक्कर खाकर गि’र पड़ा. उल्लेखनीय है कि गुजरात में नवरात्रि पर नौ दिन तक गरबा का आयोजन होता है। 30 सितंबर को शिव शक्ति सोसाइटी में ग’रबा खेला जा रहा है। वीरेंद्र भी गरबा खेल रहा था, इसी बीच उसे दिल का दौ’रा आया। वह अचान’क से गि’र प’ड़ा और मौ’त हो गई।

वहाँ कुछ लड़के मौजूद थे जो पहले से ही गरबा का विडियो बना रहे थे, उसी दौरान ल’ड़के को च’क्कर आया और वो गि’र पड़ा, इस कारण लड़के का विडियो भी कैमरे में क़ै’द हो गया. गरबा ग्राउंउ में गि’रने पर लोग उसे आन’न-फा’नन में अ’स्पताल लेकर भागे, लेकिन वीरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के अनुसार वीरेंद्र की मौ’त हार्ट अटै’क से हुई।

आपको बता दें कि गुजरात में गरबा का आयोजन बड़ी धू’म-धाम से किया जाता है. सोसाइटी के लोग आपस में मि’लजुल कर गरबा का आयोजन करते हैं और अहमदाबाद जैसे शहरों में तो पब्लिक इवेंट भी होते हैं जिसमें एक लाख लोग भी हिस्सा लेते हैं. गरबा के दौरान एकाए’क हुई वीरेंद्र की मौ’त परिवार ही नहीं हर कोई स्त’ब्ध है। महज 21 साल की उम्र में हा’र्ट अटै’क की घ’टना ने चिं’ता बढ़ा दी है. हम अपनी और से सभी से यही कहना चाहेंगे कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और अच्छी अच्छी चीज़ें खाएँ, साथ ही कसरत वग़ैरा ज़रूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *