गुजरात में AIMIM को नहीं मिली एक भी सीट, इस सीट पर था,,

हैदराबाद की AIMIM को अब पूरे देश में लोग जानते हैं. तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में कुछ सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ने वाली AIMIM ने गुजरात में भी अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. AIMIM को मुस्लिम समाज के वोटों की उम्मीद रहती है पर इस बार उसे गुजरात में बहुत कामयाबी नहीं मिली है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत की ओर बढ़ रही है. बताते चलें कि गुजरात चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जनता की दिलों में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. हालांकि, कांग्रेस के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल के नेृतत्व वाली आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को गुजरात में बड़ा झटका लगा है.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तो चुनावी प्रचार के दौरान मुस्लिम वोट को खींचने के लिए आंसू तक बहाए थे. गुजरात के गोधरा में जनता के बीच संबोधन के दौरान असदुद्दीन ओवैसी फुट-फुटकर रोने लगे थे. असदुद्दीन ओवैसी का रोने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि, गुजरात चुनाव में ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को गुजरात चुनाव में नोटा से भी कम वोट मिले हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 0.29 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. यह आंकड़ा नोटा को मिले वोट प्रतिशत से भी कम है. बता दें कि नोटा को गुजरात चुनाव में 1.58 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को मुस्लिम हितैषी बताते हुए वोट मांगे थे, लेकिन एआईएमआईएम के उम्मीदवार साबिर काबलीवाला भी विजयी उम्मीदवारों की सूची से गायब दिख रहे है. साबिर काबलीवाला एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन्हें अभी तक केवल 12 प्रतिशत वोट मिले हैं.

अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक भी सीट ऐसी नहीं है जहाँ पर AIMIM दूसरे स्थान पर भी रही हो. भुज में AIMIM का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा. कांग्रेस और दूसरी सेक्युलर पार्टियाँ अक्सर AIMIIM पर मुस्लिम वोटों के बंटवारा करने का आरोप लगाती रहती हैं. एक तर्क ये भी दिया जाता है कि AIMIM जैसी पार्टियाँ न सिर्फ़ मुस्लिम वोटों का बंटवारा कराती हैं बल्कि भाजपा के पक्ष के वोटरों को अधिक वोटिंग करने को उकसाती हैं. गुजरात की हार पर कांग्रेस के कई नेता AIMIM को भी दोष देते दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *