अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन ने जुमेरात के रोज़ कहा कि वो आ’तंकवाद के ख़िला’फ़ जो भी कार्यवाई कर रहे हैं उसकी आलोचना अगर होती रहे तो होती रहे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पीस स्प्रिंग की आलोचना अगर होती है तो वो उसपे ध्यान नहीं देंगे. एरदोगन ने इस मामले में सऊदी अरब और कई एनी देशों की आलोचना की जो तुर्की के ऑपरेशन का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब से कहता हूँ कि वो आईने में देखे कि उसने यमन में क्या किया है, उसे ख़ुद जवाब मिल जाएगा.उन्होंने अमरीका और उसके सहयोगियों पर भी निशाना साधा और कहा कि मिस्र में लोकतान्त्रिक तरीक़े से चुने गए मोर्सी की अदालत के कमरे में मौ’त हो जाती है और आप ये होने देते हैं. उन्होंने कहा कि ये इस तरह के ख़ूनी हैं कि मोर्सी के परिवार को उसके जनाज़े में शामिल नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में तुर्की ने 16000 आ’तंकवादियों का ख़ात्मा किया है जिनमें से 7500 तुर्की में तो बाक़ी के साढ़े आठ हज़ार विदेश में थे. उन्होंने कहा कि तुर्की आ’तंकवाद के ख़ात्मे के लिए जो हो सकेगा करेगा. उल्लेखनीय है कि तुर्की ने काफ़ी समय से जिस अभियान की बात चल रही थी, उसकी शुरुआत कर दी.
उत्तरी सीरिया पर तुर्की ने बड़ा ह’मला किया है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा कि हमारा मक़सद आ’तंक के गलियारे को ख़त्म करना है जो कि तुर्की के दक्षिणी बॉर्डर पर बन रहा था और क्षत्र में शान्ति क़ायम करना है. उन्होंने साथ ही कहा कि हम सीरिया की टेरिटोरियल इंटीग्रिटी को ठेस नहीं पहुँचायेगे और क्षेत्र के लोगों को आतं’कवाद से मुक्ति दिलाएंगे. इस ऑपरेशन का नाम ‘पीस स्प्रिंग’ रखा गया है.
बुधवार की शाम तुर्की के फाइटर जेट ने YPG के ठि’कानों पर हम’ला किया. ल’ड़ाकू विमान ३० किलोमीटर अन्दर तक सीरिया में गए. आपको बता दें कि तुर्की के YPG ठिका’नों पर ह’मला करने के निर्णय से अमरीका ख़ुश नहीं है. इसको लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ट्वीट किया था. कूटनीतिक तौर पर तुर्की ने इस बात का ख़याल रक्खा है कि वो सभी लीगल कार्यवाई पूरी करे.