पश्चिम बंगाल की सत्ता में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पैठ नहीं बन पा रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस और भी मजबूत होती जा रही है। जिसका प्रमुख कारण यह भी माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेता अब घर वापसी कर रहे हैं।
इसी बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता दोबारा ग्रहण कर ली है। लगभग 4 साल पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले मुकुल रॉय ने आज अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ दोबारा तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद मुकुल रॉय ने यह बड़ा फैसला लिया है।
इस फैसले के पीछे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है कि मूल कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद मुकुल रॉय ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि घर वापस आकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि बंगाल आज फिर अपने जगह पर लौट आया है यह राज्य ममता बनर्जी का है और हमेशा रहेगा।
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में नहीं रह पा रहा था। अभी बंगाल में जो स्थिति है। उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दीदी के साथ कोई मतभेद नहीं था और वह देश की नेता हैं। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुराने सहयोगी का स्वागत करते हुए उन्हें अच्छा लड़का बताया और कहा कि उन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की।
रंजीब बनर्जी सहित टीएमसी के और बागियों के बीजेसी से वापसी के सवाल को ममता बनर्जी ने फिलहाल टाल दिया और कहा कि आने वाले समय में इस बारे में कुछ कह पाएंगी। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि आप लोगों ने देखा है कि लैंडस्लाइड विक्ट्री हासिल की गई है। भाजपा मुकुल रॉय को ड’रा ध’मका कर और एजेंसियों से दबाव बनवा कर अपने पाले में ले गई थी। लेकिन उन्हें यहां वापस आकर अब मानसिक शांति मिलेगी।
ममता बनर्जी ने मुकुल भाई को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भी बहुत ज्यादा शोषण है। हमारा दर शक्तिशाली है। जिन लोगों ने हमारी पार्टी के साथ गद्दारी की। लेकिन मुकुल रॉय ने चुनाव के दौरान भी हमारे साथ गद्दारी नहीं की। अब मुकुल राय ने पार्टी में वापस आने का फैसला लिया है हम उनका स्वागत करते हैं। हम सबको संतुष्ट नहीं कर सकते हैं। हम बीजेपी की मीडिया को संतुष्ट नहीं कर सकते हैं। यह उनकी इच्छा है. बीजेपी आम लोगों की पार्टी नहीं है। यह गु’डों और एजेंसियों की पार्टी है।