नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग ख़’त्म हो गई है और सभी पार्टियां नतीजों के इंतज़ार में लग गई हैं. भाजपा ने इस चुनाव को नाक की लड़ाई बना लिया है लेकिन आम आदमी पार्टी का क़िला भेदने में भाजपा नाकाम साबित होती दिख रही है. वहीँ कांग्रेस बड़ी मुश्कि’ल से अपना खाता खोल पाएगी. एबीपी के सर्वे में आया है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है.
आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने की संभावना है जबकि भाजपा 5 से 19 सीटों के बीच सिमटती दिखेगी. वहीँ कांग्रेस 0 से 4 सीटों पर रहेगी जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आने वाली है. एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से ही अगर नतीजे आते हैं तो भाजपा के लिए ये बड़ी हार होगी जबकि आम आदमी पार्टी को लगातार तीसरी जीत से बड़ी मज़बूती मिलेगी.
वहीँ इण्डिया टुडे ने अपना सर्वे जारी किया है जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 2 से 11 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस को कोई भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.इंडिया टुडे-माय एक्सिस के पोल के मुताबिक़ अगर नतीजे आते हैं तो भाजपा के लिए बहुत कुछ सोचने के लिए होगा. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पहले ही हार मान ली थी और ख़बर ये भी है कि कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को वोट दिए हैं.
इण्डिया टुडे-माय एक्सिस पोल वही पोल है जिसने हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजों को जब बताया था तो उसकी ट्रोलिंग हुई थी लेकिन जब नतीजा आया तो यही पोल सही साबित हुआ. भाजपा नेता हालाँकि कह रहे हैं कि ये सब एग्जिट पोल ग़लत साबित होंगे और नतीजों वाले दिन जीत उन्हीं की पार्टी की होगी.