रियादः दुनिया भर में फैल रहे कोरोना संक्र’मण को अपने देश में और फैलने से रोकने के लिए सऊदी अरब की सरकार ने बड़ा फ़ैस’ला किया है. सऊदी सरकार ने देश में कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. सऊदी बादशाह सलमान ने ये आदे’श जारी किया है कि अगले आ’देश तक कर्फ्यू को न ख़’त्म किया जाए. सऊदी गृह मंत्रालय के मुताबिक़, बादशाह ने 21 दिवसीय कर्फ्यू ख़त्म होने से पहले यह आदे’श जारी किया है.
इसके पहले सऊदी अरब में 23 मार्च को कर्फ्यू का आ’देश दिया गया था. शनिवार रात ये ख़त्म हो गया था लेकिन देश में कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया. सऊदी में कोरोना को की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा,”देश में कोरोना की संख्या बढ़कर 3 हजार 651 हो गया है जिसमें से 2 हजार 919 केस एक्टिव है जबकि 57 लोग आईसीयू में हैं.” स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ कोरोना संक्रम’ण के कारण सऊदी अरब में 47 लोगों की मौ’त हो चुकी है.
वहीं 685 लोगों का इलाज किया जा चुका है. पिछले हफ्ते सऊदी के कई शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगाए गए थे. इस कर्फ्यू में कुछ घंटों की मोहलत भी दी जाया करेगी. उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वाय’रस से संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. अब तक 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि एक लाख से अधिक लोगों की जान इसने ले ली है. सबसे ज़्यादा मौ’तें अमरीका में हुई हैं लेकिन ये भी सच है कि अमरीका में सबसे अधिक टेस्ट भी किए गए हैं. बाक़ी देशों के मुक़ाबले अमरीका ने टेस्ट करने के मामलों में तत्परता दिखाई है.