तेहरान: दुनिया भर में कोरो’ना वाय’रस ने एक लाख 64 हज़ार से भी अधिक लोगों की जान ले ली है. कुल मामले 24 लाख के क़रीब पहुँचने की कगार पर हैं. चीन के वुहान में सबसे पहले असर दिखाने वाले इस वा’यरस ने बाद में पूरी दुनिया को अपनी च’पेट में ले लिया. इस समय सबसे ज़्यादा मामले संयुक्त राज्य अमरीका में हैं. अमरीका में 764,265 केसेस हैं जिनमें से 40,565 की मौ’त हो चुकी है. अमरीका में 71,012 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.
अमरीका के अलावा स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन जैसे देशों में भी मामले एक लाख से अधिक हैं. वहीं पश्चिम एशिया की बात करें तो ईरान में ये बीमा’री तेज़ी से फैली है. ईरान में कुल के’सेस की संख्या 82,211 जिनमें से 57,023 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि देश में 5,118 लोगों की मौ’त इस वायर’स की वजह से हुई है. जानकार बताते हैं कि अब ईरान में हा’लात पहले से बेहतर हैं और राजधानी तेहरान में लॉकडा’उन कम किया गया है.
ख़बर है कि ईरान ने शनिवार के तेहरान में छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाज़त दे दी. हालाँकि थिएटर, जिम, स्कूल और विश्विद्यालय नहीं खोले गए हैं जबकि रेस्टोरेंट खुले हैं लेकिन सिर्फ़ टेक-अवे ऑर्डर्स के लिए. इस बीच देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामनेई ने मुस्लि’म समाज को हिदायत दी है कि जो लोग बी’मार हैं वो रमज़ान के दौरान रोज़े न रखें. उल्लेखनीय है कि भारत में भी इस वाय’रस को रोकने के लिए सरकार ने लॉक डा’उन किया हुआ है. भारत में अब तक 17,615 कोरोना पॉजिटिव केसेस मिले हैं, इनमें से 559 लोगों की मौ’त हो गई है जबकि 2,854 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं.