नई दिल्ली: कांग्रेस और भाजपा के बीच तीख़ी नोक-झोंक तो चलती ही रहती है लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसा दावा किया है जिसके बाद कई चर्चाएँ शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज अपनी पार्टी का पक्ष रखने की कोशिश तो की और उसमें उन्होंने भाजपा पर हमला भी किया. उन्होंने इसी बीच “स्टार वार” शब्द का ज़िक्र किया. असल में वो भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर बोल रहे थे.
आज जावड़ेकर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सबसे बड़ा झूठा कहा था. इसके पहले राहुल गांधी भी एक ट्वीट के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कह चुके हैं. जावड़ेकर के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि जावड़ेकर जी की मुश्किल ये है कि वो “स्टार वार” में फँसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के प्रश्नों का सरकार जवाब नहीं दे रही है और जो सवाल पूछते हैं उनको सरकार के लोग अपमानित करते हैं.
उन्होंने कहा कि जावड़ेकर जी तो स्टार वार में मारे जाते हैं, “स्टार वार तो चल ही रहा है ये आप जानते हैं..खैर हम उसमें नहीं जाना चाहते वो अपने उनके घर का मामला है उनको ख़ुद ही निबटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी संसद में कुछ और बोलते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान से कुछ और बोल देते हैं. खेड़ा के बयान से ये साफ़ है कि वो कह रहे हैं कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
भाजपा का कोई नेता इस विषय में कुछ भी बोलना नहीं चाहता. किसी मीडिया में भी इस तरह की ख़बर नहीं आयी है जिससे ऐसा क्लियर हो कि स्थिति क्या है. हालाँकि ये ज़रूर है कि जिस NRC के लिए अमित शाह लगातार ज़ोर लगा रहे थे उसको प्रधानमंत्री मोदी ने सिरे से ख़ारिज कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से ये भी साफ़ है कि अब कांग्रेस डिफेंसिव नहीं होना चाहती और भाजपा को उसके आंतरिक मामलों में भी घेरेगी.