सिंधिया के सर्मथक विधायकों ने की बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस। कांग्रेस के बागी नेता गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथक में कहा कि मंत्री होने के बावजूद भी हम सही से काम नहीं कर पा रहे हैं। डॉन बॉस्को चर्च से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि हम सुर’क्षित नहीं हैं। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को नि’शाने पर लिया जा सकता है तो हमें भी टा’रगेट कर सकते हैं। साथ ही गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग भी की।
वहीं गोविंद ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात पर कहा है कि अभी हम बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, हमारा अलग दल है। भाजपा में शामिल होने पर हम बाद में सोचेंगे। गोविंद सिंह राजपूत ने दावा करते हुए कहा कि जो विधायक जयपुर में हैं वह भी इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम कोरोना जैसे ख़त’रनाक वाय’रस को लेकर बहुत चिंतित हैं। सिंधिया समर्थक कांग्रेस के एक और बागी नेता तुलसी सिलावट ने बताया कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार बनी थी।
बा’गी विधायकों ने कहा कि हम लोग अपनी इच्छा से आए हैं, हमे कै’दी नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में सरकार आने के बाद राहुल गांधी जी ने कमल नाथ जी और ज्योतिरादित्य जी के नाम सामने किए थे। सरकार बनने के बाद कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। जिसके बाद उनका व्यवहा’र बदल गया और उन्होंने हमारी कभी सुनी ही नहीं। आगे विधायकों ने आरो’प लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मेरे विधानसभा इलाके में अभी तक एक भी काम नहीं हुआ है। हम लोग तो कल भी जाने के लिए तैयार हैं लेकिन जब सिंधिया जैसे नेता सुरक्षित नहीं तो हम पर भी हम’ला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें सुरक्षा दे, साथ ही हमारी इच्छा थी कि हम वह सब बताए जो हमारे मन में है।