बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा भाग्यश्री ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा बड़ा खुला’सा किया। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था, जब वह अपने पति से डेढ़ साल से अलग रही थीं। भाग्यश्री ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में क़दम रखा। इस फिल्म से इन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला और खूब लोक’प्रियता हासिल हुई। इस फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने शादी करने का फ़ैस’ला किया। उन्होंने घोष’णा करते हुए कहा कि वह हिमालय से शादी करने जा रही हैं।
कहा जाता है कि भाग्यश्री और हिमालय हमेशा से ही अपने बीच गहरे प्यार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब आकर भाग्यश्री ने अपनी शादी को लेकर खुला’सा किया कि शादी के बाद डेढ़ साल तक वह अपने पति से दूर रही थीं। वायरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में भाग्यश्री ने बताया कि “हिमालय जी मेरे पहले प्यार थे और मैंने उनसे शादी भी की, लेकिन एक अरसा था बीच में जब हम जुदा हो गए थे।”
उन्होंने कहा कि “मुझे ऐसा लगता था कि क्या होता अगर वह मेरी जिंदगी में नहीं होते और मैं किसी और से शादी कर लेती? मैं ऐसा सोचने को मज’बूर हुई थीं क्योंकि डेढ़ साल का एक ऐसा दौर था, जब हम साथ नहीं थे। वह एहसास अभी भी याद आता है, तो ड’र लगता है।” बता दें कि भाग्यश्री ने अपने माता पिता की मर्ज़ी के ख़ि’लाफ़, चो’री छिपे यह शादी की थी। इस शादी का असर उनके कैरियर पर पड़ा था। शादी के बाद भाग्यश्री फिर कभी एक सफल अभिनेत्री के रूप में वापसी नहीं कर सकीं।