भोपाल: भाजपा इस बात से काफ़ी ख़ुश है कि उसने गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक अपने पाले में कर लिए हैं. वहीँ कर्णाटक में भी भाजपा पूरी कोशिश में है कि किसी तरह से जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिर जाए और भाजपा सरकार बन जाए. इसको लेकर भी कांग्रेस-जेडीएस के बाग़ी विधायकों का एक समूह भाजपा के सम्पर्क में है.
हालाँकि अभी भाजपा कर्णाटक में अपनी सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई है लेकिन अब उसके एक नेता ने ऐसा बयान दिया है जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भाजपा मध्य प्रदेश में भी सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष सपने देख रहा है. ये अलग बात है कि सदन में मुख्यमंत्री ने ख़ुद माना कि एक मंत्री 4 विधायकों की देखभाल कर रहा है.
सरकार के भविष्य पर सवालिया निशान लगाते हुए बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,”मेरे पास एक व्हाट्सऐप आया है, गोवा के समंदर से मानसून उठा है, कर्णाटक होते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है. कुछ दिनों बाद मध्यप्रदेश का मौसम सुहाना होगा.” वहीं कांग्रेस कह रही है कि सरकार को कोई ख’तरा नहीं.
खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा,”मध्यप्रदेश में कोई संकट नहीं है” स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने भी उनकी हाँ में हाँ मिलाई और कहा कि राज्य सरकार पर ना कोई ख’तरा था, ना है, ना रहेगा. 5 साल का कार्यकाल सरकार पूरा करेगी. वहीं खनन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 7 महीने से वो (बीजेपी) सपना देख रही है वो साकार नहीं होने वाला. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि फिलहाल 121 विधायक साथ हैं, आगे 125 साथ होंगे.
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 बीजेपी को 109 सीटें मिलीं, अभी झाबुआ विधायक सांसद बन गये इसलिये बीजेपी के 108 विधायक हैं, बहुमत का आंकड़ा 116 है. सरकार को 1 सपा, 2 बीएसपी और 4 निर्दलीयों का समर्थन है. कांग्रेस को लगता है, 121 का आंकड़ा उसके पास रहेगा और बीजेपी सपने देख रही है.