कांग्रेस और JDS ने आरोप लगाया कि उनके कुछ विधायकों को सदन में शामिल होने से जबरन रोका जा रहा है। कर्नाटक विधानसभा की कार्रवाही कल सुबह ग्यारह बजे होगी भाजपा के नेताओं ने माँग की है कि सदन की कार्रवाही आज ही हो स्पीकर के फ़ैसले के बाद भाजपा विधायकों ने कहा कि वो रात भर धरना देंगे। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एचके पाटिल ने विधानसभा में कहा, ‘संविधान के अनुसार राज्यपाल को सदन की कार्यवाही में दखल नहीं देना चाहिए. मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो ऐसा न करें।
कर्नाटक विधानसभा की कार्रवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों को ख़तरा है। वहीं स्पीकर रमेश कुमार ने कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल के उस पत्र पर जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो बीमार हैं, कहा कि मैं किस तरह का स्पीकर हूँगा अगर मैं इस डॉक्यूमेंट को सही मान लूँ जबकि इसमें न तो लेटरहेड है न तारीख़।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने सदन में कहा कि विधायक जिस रिसोर्ट में ठहरे थे उसके बग़ल में अस्पताल था लेकिन उन्हें (श्रीमंत पाटिल) को चेन्नई और फिर मुम्बई इलाज के लिए ले जाया गया? वो सेहतमंद हूं…उनके साथ कुछ नहीं हुआ, ये भाजपा का षड्यंत्र है। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने राज्यपाल वाजुभाई वाला से मुलाक़ात की थी और ये माँग भी की थी कि राज्यपाल स्पीकर को ये निर्देश दें कि वोटिंग आज ही हो। राज्यपाल में इसके बाद स्पीकर को ये निर्देश दिए थे कि विश्वास मत पर कार्रवाई आज ही हो।