ग़ाज़ीपुर: केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा ने एक एइसा बयान दिया जो विवाद का विषय बन सकता है. मनोज सिन्हा ने यहाँ कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अपराध-अर्जित धन और भ्रष्टाचार को ज़मीनदोज़ करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूँ कि अगर किसी की ऊँगली भाजपा के कार्यकर्ता की तरफ़ दिखी तो भरोसा रखिये ४ घंटे में वो ऊँगली सलामत नहीं रहेगी.
उन्होंने आगे कहा कि कोई पूर्वांचल का अपराधी किसी की औक़ात नहीं है कि ग़ाज़ीपुर की सीमा में आकर भाजपा के कार्यकर्ता की तरफ़ आँख दिखाएगा तो वो आँख सलामत नहीं रहेगी. उनके इस बयान को लेकर विवाद होने की उम्मीद है. वरिष्ठ नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती है.