नई दिल्ली: कहते हैं कि हम जहाँ काम करते हैं वो हमारे घर की तरह होता है. कई बार हमारा काम परमानेंट नहीं होता है लेकिन जितने भी दिन हम वो काम करते हैं एक जुड़ाव तो हो ही जाता है. कुछ इसी तरह का होता है काम सीरियल वग़ैरा का. धारावाहिक को जो लोग देखते हैं वो रोज़ देखते हैं और अक्सर को ये परिवार का हिस्सा हो जाता है. जो सीरियल हिट होता है चर्चा उसी की होती है और वही लम्बे समय तक टिक भी पाता है.
आज हम आपको ऐसे ही एक सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले पाँच साल से आपके बीच है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ की. इस सीरियल ने सोमवार को पाँच साल पूरे कर लिए. इस मौक़े पर सीरियल के कलाकार श्रीति झा और शबीर अहलुवालिया ने अपने चाहने वालों को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. इस मौक़े पर शबीर अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर लिखा,”यहां एक ऐसे शो का जश्न मनाया जा रहा है जो कठिन समय पर खड़ा रहा और भाषा की सीमाओं को पार किया. ‘कुमकुम भाग्य’ को प्यार देने के लिए दुनिया भर के प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद.”
वो आगे अपनी पोस्ट में लिखते हैं,”आपने हमेशा इसे शीर्ष पर रखा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि यह कहां और किस भाषा में प्रसारित हुआ. हम एक टीम के रूप में आधे दशक तक आपका मनोरंजन करके खुश हैं”.शबीर अहलुवालिया ने लिखा,”हम आशा करते हैं कि आपका प्यार केवल बढ़ता रहे और हम आने वाले लंबे समय तक आपका मनोरंजन करते रहें.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने श्रीति और टीम के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं. ये शो ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा है.